Officer Hindi Dubbed Confirm Updates And Hindi Review:-

आज के हमारी पोस्ट में बताने वाला हुं नागार्जुन अक्किनेनी की एक और साउथ हिंदी डब्ड ब्लॉकबस्टर मूवी के बारे में । जिसका ट्रेलर देखने के बाद एक्ससिटमें ओर भी ज्यादा बढ़ गया थी। ओर इस मूवी में नागार्जुन अक्किनेनी का एक एक्शन ओर थ्रिलर अदांज में देखने को मिलने वाले  है। और इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि ऑफिसर मूवी का हिंन्दी डबिंग कब देखने को मिलने वाली है। तो सारी जानकरी के लिए इस पोस्ट को लाइक जरूर कीजिएगा । 

Officer Full Details

दोस्तों तो आज हम जिस मूवी की बात करने की जा रहा हु उस मूवी का नाम है ऑफिसर जिसको Imdb पर 5/10 की रेटिंग मिली हैं। ओर इस मूवी के लीड रोल में हमे देखने को मिलने वाले है 
नागार्जुन अक्किनेनी
मायरा सरीन
देखने को मिलने वाले है । ओर इस मूवी को डायरेक्ट किया है के राम गोपाल वर्मा ने जो इस मूवी से पहले Sarkar जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी को डायरेक्ट कर चुके हैं।

Officer Movie Budget

ओर अब दोस्तों बात करे ऑफिसर मूवी का बझट की 11 करोड़ है । ऐसे में हम ये अंदाज़ा लगा सकते है कि हमे एक बेहतरीन मूवी देखने को मिलने वाली है। ओर अब बात करे इस मूवी की कहानी की तो हमे ट्रेलर में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि नागार्जुन अक्किनेनी एक पुलिस अधिकारी के किरदार मैं नज़र आ रहे है । ओर इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी मायरा सरीन के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही है। ओर यह मूवी एक्शन और थ्रिलर से भरी होगी ।

Officer Hindi Review

ऑफिसर एक तेलुगु भाशा की एक्शन थ्रिलर मूवी है। इस मूवी की कहानी में शिवाजी राव नाम के पुलिस अधिकारी के आस पास घूमती है जो अपराध को जड़ से खत्म करना चाहते हैं। इस मूवी में नागार्जुन अक्किनेनी ने अपने किरदार से धमाल मचा दी थी। यह मूवी एक बार तो जरूर देखने लायक है।

Officer Hindi Dubbed Updates And Hindi Dubbed Tittle

ओर दोस्तो में आपको बता दु 2018 में नागार्जुन अक्किनेनी सर की काफी लंबे समय के बाद य़ह फिल्म देखने को मिली थी। तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि ऑफिसर मूवी के हिंदी डबिंग राइट्स को बहुत ही पहले भी Shamaroo Entertainment की तरफ से ले लिया गया था। और अब इस मूवी की डबिंग भी कम्प्लीट हो चुकी है। और इस मूवी का हिन्दी डबिंग Tittle Supreme Officer दिया गया है। ओर इस मूवी में नागार्जुन अक्किनेनी को वॉयस दिया है समय राज ठाकर ने। ओर यह मूवी आपको अगले महीने OTT पर देखने को मिल जायेगा। 

तो केसी लगी हमारी आज की पोस्ट अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो हमको कमेन्ट करके जरूर जायेगा।

जय हिंद