Top 5 Highest Grossing Movies 2021 All India

तो स्वागत है दोस्तों आप का हमारे आज के ब्लॉग में तो आज के हमारे ब्लॉग मैं आपको बताने वाला हु पुरे इंडिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पांच मूवीस के बारे में। हमारी पूरी सूची में शामिल है तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड और हिंदी मूवीज। इस पोस्ट के अंदर आपको इन मूवीज को ऑडियंस की तरफ से कैसा रिस्पांस मिला और य़ह मूवीज हिट हुयी या फ्लॉप ये सब आपको बताऊँगा। ओर अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आए तो हमको कमेन्ट करके जरूर बताये गा।

1. Master (Tamil)

मास्टर एक तमिल भाषा की एक्शन फिल्म है जिसने भारत के सिनेमा को खत्म होने से बचा लिया और सिनेमा में एक नयी जान फूँक दी। इस मूवी के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और यह विजय के करिअर की बुहत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।
Budget - 180Cr
Review - Mixed
Box Office Collection - 300Cr
Verdict - Super Hit

2. Vakeel Saab

वकील साब एक तेलुगु भाषा की लीगल ड्रामा फिल्म है। जिस फिल्म से पवन कल्यान ने अपनी एक शानदार वापसी करने की कोशिश की लेकिन यह फिल्म covid19 की वज़ह से बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पायी। पर फिर भी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 100 Crore + का कलेक्शन किया।
Budget - 100Cr
Review - Positive
Box Office Collection - 150Cr
Verdict - Flop

3. Uppena

उप्पेना एक तेलुगु भाषा की रोमांटिक फिल्म है जिस फ़िल्म से पंजा वैष्णव तेज ने अपना तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और इस मूवी मैं आपको पंजा वैष्णव तेज के साथ कीर्ति शेट्टी भी नजर आयी थी। इस मूवी से दोनों मूवी के लीड स्टार ने अपना करिअर बना लिया।
Budget - 12Cr
Review - Postive
Box Office Collection - 88Cr
Verdict - Blockbuster

4. Jathi Rathnalu

जथि रत्नालु एक तेलुगु भाषा की कॉमेडी फिल्म हैं जिस मूवी की हाइप सिर्फ ब्रह्मानंदम सर के इस मूवी मैं रोल के कारण ही बन गयी पर जब यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और इस मूवी ने ऑडियंस को काफी Entertain किया।
Budget - 4Cr
Review - Highly Positive
Box Office Collection - 78Cr
Verdict - Blockbuster

5. Chakra

चक्र एक तमिल भाषा की फिल्म है जो 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म इरुम्बु थिराई का ही अगला बाघ था। इस मूवी से विशाल रेड्डी को बुहत उम्मीद थी लेकिन य़ह मूवी भी विशाल रेड्डी की पिछली मूवी एक्शन की तरह फ्लाप रहीं।
Budget - 50Cr
Review - Negative
Box Office Collection - 47Cr
Verdict - Flop

तो दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी है तो हमको कमेन्ट करके जरूर बतायेगा और अब हम इस तरहा के टॉपिक पर पोस्ट लाते रहेगें। 
जय हिंद