आज के हमरी पोस्ट में बताने वाला हुं सज्जा तेज की एक और साउथ हिंदी डब्ड ब्लॉकबस्टर मूवी के बारे में जिसका ट्रेलर देखने के बाद एक्ससिटमें ओर भी ज्यादा बढ़ गया थी। ओर इस मूवी में सज्जा तेज का एक एक्शन थ्रिलर अदांज में देखने को मिलने वाले है। और इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि ज़ोंबी रेड्डी मूवी का हिंन्दी डबिंग कब देखने को मिलने वाली है। तो सारी जानकरी के लिए इस पोस्ट को लाइक जरूर कीजिएगा।

Zombie Reddy Telugu Movie Full Details

दोस्तों तो आज हम जिस मूवी की बात करने की जा रहा हू उस मूवी का नाम है ज़ोंबी रेड्डी जिसको Imdb पर 7.3/10 की रेटिंग मिली हैं। ओर इस मूवी के लीड रोल में हमे देखने को मिलने वाले है 
सज्जा तेज
अनान्धी
दक्ष नागरकरी
देखने को मिलने वाले है । ओर इस मूवी को डायरेक्ट किया है के प्रशांत वर्मा ने जो इस मूवी से पहले अवे जैसी मूवी को डायरेक्ट कर चुके हैं। ओर अब दोस्तों बात करे ऑफिसर मूवी का बझट की 4 करोड़ है। ऐसे में हम ये अंदाज़ा लगा सकते है कि हमे एक बेहतरीन मूवी देखने को मिलने वाली है। ओर इस फिल्म में सज्जा तेज और अनान्धी के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही है। ओर यह मूवी थ्रिलर और ड्रामा से भरी होगी।

Zombie Reddy Movie Hindi Review

ज़ोंबी रेड्डी एक तेलुगु भाशा की एक्शन मूवी है। इस मूवी की कहानी में कुरनूल जिले में सेट, फिल्म आंशिक रूप से COVID-19 महामारी के आस पास घूमती है। इस मूवी में सज्जा तेज ने अपने किरदार से धमाल मचा दी थी। यह मूवी एक बार तो जरूर देखने लायक है।

Zombie Reddy Hindi Dubbed Release Date

ओर दोस्तो में आपको बता दु 2021 में सज्जा तेज सर की काफी लंबे समय के बाद य़ह फिल्म देखने को मिली थी। तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि ज़ोंबी रेड्डी मूवी के हिंदी डबिंग राइट्स को बहुत ही पहले भी RKD STUDIOS की तरफ से ले लिया गया था। और अब इस मूवी की डबिंग भी कम्प्लीट हो चुकी है। और इस मूवी का हिन्दी डबिंग टाइटल ज़ोंबी रेड्डी दिया गया है। ओर इस मूवी में सज्जा तेज को वॉयस दिया है संकेट मेहतरे ने। ओर यह मूवी आपको 25 जुलाई को दोपहर के 12 बजे Colors Cineplex पर देखने को मिल जायेगा। 

तो केसी लगी हमारी आज की पोस्ट अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो हमको कमेन्ट करके जरूर जायेगा।

जय हिंद