Suryavanshi Bollywood Full Movie Release Date | OTT Release Date | Akshay Kumar | Ajay Devgan | Katrina Kaif

Suryavanshi Bollywood Full Movie Release Date | OTT Release Date | Akshay Kumar | Ajay Devgan | Katrina Kaif


आज के हमरी पोस्ट में बताने वाला हुं अक्षय कुमार की एक और हिंदी मूवी के बारे में। जिसका सिर्फ अभी एक Trailer देखने को मिला है जिसको देख कर एक्साइटमेंट बुहत बढ़ गयी है। ओर इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि सूर्यवंशी मूवी आपको कब और कहा देखने को मिलने वाली है या नहीं। ओर इस मूवी को किस OTT प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। तो सारी जानकरी के लिए इस पोस्ट पर कमेन्ट जरूर कीजिएगा।

Suryavanshi Full Details

दोस्तों तो आज हम जिस मूवी की बात करने की जा रहा हु उस मूवी का नाम है सूर्यवंशी जिसका इंतजार इस मूवी के रिलीज होने से पहले ही के समय से किया जा रहा है। ओर इस मूवी के लीड रोल में हमे देखने को मिलने वाले है 
अक्षय कुमार
कैटरीना कैफ
देखने को मिलने वाले है। ओर इस मूवी को डायरेक्ट किया है के रोहित शेट्टी ने। जो कि इससे पहले सिम्बा जैसी मूवी को डायरेक्ट कर चुके है। अक्षय कुमार के चरित्र की घोषणा सिम्बा के अंत में की गई थी जो कि सूर्यवंशी के चरित्र परिचय के रूप में कार्य करती थी । शुरू में 24 मार्च 2020 को नाटकीय रिलीज के लिए बंद कर दिया गया था, इसे भारत में COVID-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था । [6] फिल्म 30 अप्रैल 2021 को नाटकीय रूप से रिलीज़ होने वाली थी। अप्रैल 2021 में, महाराष्ट्र में COVID-19 मामलों में वृद्धि और लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज़ की तारीख अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी । अंत में, सूर्यवंशी 5 नवंबर 2021 को दीवाली के साथ दुनिया भर में नाटकीय रूप से रिलीज़ होने वाली है ।

Suryavanshi Movie Hindi Review

Coming Soon

Suryavanshi Hindi Movie Theatrical Release Date And OTT Release Date

तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि सूर्यवंशी मूवी के OTT राइट्स को Netflix की तरफ से ले लिया गया था और इस मूवी की को 85 करोड़ में बेचा गया है। ओर अब बात करते हैं और इस मूवी को कब तक थिएटर पर रिलीज कर दिया जाएगा तो दोस्तों इस मूवी को 5 नवंबर 2021 रिलीज किया जाएगा और इस मूवी को सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज कर दिया जाएगा। और इस मूवी को 3 दिसम्बर को Netflix के OTT प्लेटफॉर्म per देखने को मिलेगी।


तो केसी लगी हमारी आज की पोस्ट अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो हमको कमेन्ट करके जरूर जायेगा।

जय हिंद

Post a Comment

0 Comments