आज के हमरी पोस्ट में बताने वाला हुं पुनीत राजकुमार की एक और हिंदी मूवी के बारे में। जिसका सिर्फ Trailer देखने के बाद एक्ससिटमें ओर भी ज्यादा बढ़ गया है। ओर इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि जेम्स (2022 फिल्म) मूवी आपको कब और कहा देखने को मिलने वाली है। ओर इस मूवी को किस OTT प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी। तो सारी जानकरी के लिए इस पोस्ट पर कमेन्ट जरूर कीजिएगा।

James Movie Full Details

दोस्तों तो आज हम जिस मूवी की बात करने की जा रहा हु उस मूवी का नाम है जेम्स (2022 फिल्म) जिसका इंतजार इस मूवी के रिलीज होने से पहले ही के समय से किया जा रहा है। ओर इस मूवी के लीड रोल में हमे देखने को मिलने वाले है 
पुनीत राजकुमार
प्रिया आनंद
श्रीकांतो
अनु प्रभाकर
देखने को मिलने वाले है। ओर इस मूवी को डायरेक्ट किया है के चेतन कुमार ने। जो कि इससे पहले काफी सारी मूवीज को डायरेक्ट कर चुके है। ओर अब दोस्तों बात करे जेम्स (2022 फिल्म) मूवी के बजट की तो दोस्तो इस मूवी का बझट 70 करोड़ है। जेम्स फिल्म 17 मार्च 2022 को कन्नड़ में हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में डब संस्करणों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसे पहले दिन 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया जिसमें अकेले कर्नाटक में 400 सिंगल स्क्रीन थिएटर शामिल हैं। जेम्स फिल्म के लिए महिला प्रधान भूमिका शुरू में निधि अग्रवाल को दी गई थी , जिन्होंने तारीखों के मुद्दे का हवाला देते हुए काम नहीं करने का विकल्प चुना, जबकि पूजा हेगड़े ने भी राधे श्याम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया । इसके बाद, प्रिया आनंद को साइन किया गया। निर्माताओं ने यह भी घोषणा की कि श्रीकांत , हरीश पेराडी , मुकेश ऋषि और अनु प्रभाकर प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। 2021 में, आर. सरथकुमार , तिलक शेखर , शाइन शेट्टी,चिक्कन्ना फिल्म के कलाकारों में शामिल हो गए।

James Movie Hindi Review

चेतन कुमार एक कन्नड़ भाषा की ड्रामा है। यह फिल्म पुनीत राजकुमार की आखिरी मूवी है दोस्तो, इस मूवी को आप सब को देखनी चाहिए।

James Movie Hindi Dubbed Release Date And OTT Updates

तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि जेम्स (2022 फिल्म) मूवी के OTT राइट्स को Sony Liv की तरफ से ले लिया गया था और इस मूवी की को 2.70 करोड़ में बेचा गया है। ओर अब बात करते हैं और इस मूवी को कब तक Theatre पर रिलीज कर दिया जाएगा तो दोस्तों इस मूवी को 17 मार्च 2022 को आपके सिनेमा घरों पर रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी को तमिल के साथ साथ ही हिंदी, तेलुगु, कन्नड और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। और इस मूवी को Sony Max पर Telecast कर दिया जाएगा।

तो केसी लगी हमारी आज की पोस्ट अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो हमको कमेन्ट करके जरूर जायेगा।

जय हिंद