आज के हमरी पोस्ट में बताने वाला हुं वेंकटेश और वरुण तेज की एक और साउथ हिंदी डब्ड ब्लॉकबस्टर मूवी के बारे में। और इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि F3 (फिल्म) मूवी आपको हिंन्दी में कब और कहा देखने को मिलने वाली है। ओर इस मूवी की हिंन्दी डब्ड में कब देखने को मिलेगी। तो सारी जानकरी के लिए इस पोस्ट पर कमेन्ट जरूर कीजिएगा । 

F3 Fun And Frustration Movie Full Details

दोस्तों तो आज हम जिस मूवी की बात करने की जा रहा हु उस मूवी का नाम है F3 (फिल्म) जिसको Imdb पर रेटिंग नहीं मिली हैं। ओर इस मूवी के लीड रोल में हमे देखने को मिलने वाले है 
वेंकटेश
वरुण तेज
तमन्ना भाटिया
मेहरीन पीरज़ादा
सुनील
सोनल चौहान
देखने को मिलने वाले है। ओर इस मूवी को डायरेक्ट किया है के अनिल रविपुडी ने। दिल राजू ने फरवरी 2019 में इसकी सफलता के बाद F2 के सीक्वल F3 की घोषणा की। फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी दिसंबर 2020 में शुरू हुई और जनवरी 2022 में पूरी हुई। फिल्म की बड़े पैमाने पर हैदराबाद में शूटिंग की गई । F3 के उत्पादन और रिलीज में कई बार COVID-19 महामारी के कारण देरी हुई । फिल्म अब 27 मई 2022 को नाटकीय रूप से रिलीज होने वाली है। F3 (फिल्म) फिल्म के उपग्रह अधिकार ज़ी तेलुगु को बेचे गए थे जबकि डिजिटल वितरण अधिकार अमेज़न प्राइम वीडियो द्वारा अधिग्रहित किए गए थे।

F3 Fun And Frustration Movie Hindi Review

Coming Soon

F3 Fun And Frustration Hindi dubbed Update And Hindi Dubbed Tittle

तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि F3 (फिल्म) मूवी के हिंदी डबिंग राइट्स को बहुत ही पहले भी Goldmines की तरफ से ले लिया गया था और इस मूवी की हिन्दी डबिंग भी करवाई नहीं गई है। इस मूवी का हिंदी डब्ड टाइटल F3 (फिल्म) दिया गया है और अब बात करते हैं इसमें कौन से वॉइस आर्टिस्ट वॉइस ओवर आपको सुनने को मिलेगी तो दोस्तों वेंकटेश और वरुण को इसमें वॉइस ओवर करते हुए नजर आएंगे चैतन्य अदीब और संकेत महात्रे ने।

तो केसी लगी हमारी आज की पोस्ट अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो हमको कमेन्ट करके जरूर जायेगा।

जय हिंद