इस पोस्ट में आप सभी जानेंगे श्याम सिंघा रॉय 2021 तेलुगु मूवी के हिंदी टीवी प्रीमियर के बारे में। आप सभी भी साउथ हिंदी फिल्मों से जुड़ी अपडेट पाना चाहते हो तो साउथ फिलमी टॉक से जुड़े रहिये और जानते रहिये अपकमिंग फिल्मों के बारे में।

Shyam Singha Roy 2021 Telugu Movie Full Details

श्याम सिंघा रॉय राहुल सांकृत्यान द्वारा निर्देशित एक 2021 भारतीय तेलुगु भाषा की फेंटेसी रोमांस फिल्म है। फिल्म में साई पल्लवी, कृति शेट्टी और मैडोना सेबेस्टियन के साथ नानी डबल रोल में नज़र आएंगे हैं। 1970 के दशक में आंशिक रूप से कोलकाता की पृष्ठभूमि में स्थापित, यह पुनर्जन्म के विषय पर आधारित है। इस फ़िल्म का म्यूजिक मिक्की ने दिया है। इस फ़िल्म को IMDB पर 10 में से 7.7 की रेटिंग मिली है और इस फ़िल्म ने बॉक्स आफिस पर 50 करोड़ की कमाई की है।


Shyam Singha Roy Hindi Premiere Release Date
इस फ़िल्म का टीवी प्रीमियर 23 अक्टूबर रविवार रात 8 बजे होगा सिर्फ और सिर्फ सोनी मैक्स पर । इस फ़िल्म का बैनर B4U है। 

आशा करता हु आप सभी को आज का हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा और आप सभी को जो जानकारी चाहिए थी वो मिली होगी तो मिलते है अगले पोस्ट में ।

जय हिंद।